0 जय छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों पर fir
कोरबा। सड़क हादसे में मौत के बाद शव को बीच सड़क पर रखकर चक्का जाम करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इनके चक्काजाम करने की वजह से एक मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका। चक्का जाम करने वालों के कारण शव का अपमान भी हुआ। मामले में जय छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे सहित दर्जनों पर fir दर्ज की गई है।
11 सितम्बर की सुबह शव को रास्ता में रखकर आने-जाने के मार्ग को बाधा पहुंचाने के संबंध में थाना सिविल लाईन रामपुर में प्रार्थी संतोष पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिनांक 11.09.2024 को सुबह 12.30 बजे लगभग वह अपने कार से अपना ईलाज कराने जिला चिकित्सालय 100 बेड जा रहा था। जैसे ही 100 बेड गेट के पास पहुंचा तो देखा भीड़ लगी हुई थी। कार से हार्न मारा तो कुछ लोग उसके पास दौड़ के आ गये और बोले वापस चले जाओ, तुम आगे नहीं जा सकते हम लोग यहां चक्का जाम किये हैं। यहां रोड पर लाश पड़ा है तुमको दिखाई नहीं दे रहा है, कहते हुये लक्ष्मण पटेल गोढ़ी का अपने साथी जैनेन्द्र कुर्रे, गौतम केंवट सभी ग्राम गोढ़ी एवं पण्डरीपानी के राकेश पटेल, रेशम पटेल, उदय कुमार तंवर, चिराग पटेल, अनिल पटेल, देवेन्द्र पटेल, गजानंद पटेल, इन्द्रपाल कंवर, रामाशंकर पटेल, अमर सिह कंवर, स्वपनिल झा कोरबा का एवं अन्य लोग उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुये अपशब्दो का इस्तेमाल किये।
उनके दुर्व्यवार एवं अपशब्दो से बहुत ही अपमानित एवं दुखित हुआ तथा अपने बिमारी का ईलाज कराने सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया। लेट होने पर डाक्टर चले गये जिससे अपना ईलाज नहीं करा पाया। लाश को वे सभी लोग कब्रिस्तान में कफन-दफन न कर बीच रोड में रखकर लाश के साथ भी अपमान किये हैं। इस प्रकार उन लोगों के द्वारा एक राय होकर रास्ता रोककर अपशब्दो का प्रयोग किया जा कर लाश के साथ अपमान किया गया है। संतोष की रिपोर्ट पर उक्त सभी के विरुद्ध धारा 126 (2), 191(2),301,296 BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।