कोरबा, कोरबी-चोटिया। 1 नवम्बर 2024 को छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस ग्राम पंचायत बांगो के आश्रित ग्राम चर्रा मे बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गण के हाथों छत्तीसगढ महतारी के समक्ष सामूहिक कैंडल और दीप प्रज्वलित करके विधिवत् पूजा अर्चना की एवम् राज्य गीत गाकर श्रीफल फोड़कर किया गया। सभी अतिथिगण का पुष्प गुच्छ , तिलक लगाकर स्वागत और अभिवादन किया गया।
प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधी शिव मरकाम द्वारा उद्बोधन करते हुए सभी ग्राम वासियों को 24 वां राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छतीसगढ़ के इतिहास से अवगत कराए एवम् इसी प्रकार समय-समय पर कार्यक्रम होते रहें और हर संभव सामाजिक कार्यों मे भरपूर सहयोग रहेगा, इस प्रकार आश्वस्त करते हुए पुन: सभी ग्रामवासी को स्थापना दिवस की बधाई दिए। सामाजिक कार्यकर्त्ता आयुष ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी ग्राम वासियों को बधाई दिए l ग्राम पटेल छतर सिंह कंवर ने भी सभी ग्राम वासियों को बधाई दी, उपसरपंच ईश्वर लाल मझवार द्वारा भी बधाई देते हुए सभी में भाईचारा की भावना रखते हुए संगठित होकर आगे बढ़ने की प्रेणना दिए , वहीं मितानिन अमर कुंवर सारथी एवम् साथी द्वारा स्वक्छाता पखवाड़ा पर हाथ धोने की सही प्रक्रिया को बताया गया तथा स्वक्ष्छता पर सभी को जागरूक किए l बिसाहू सिंह कंवर द्वारा कार्यक्रम मे अपनी अहम समय देने के लिऐ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम मे सहयोग देने वाले चर्रा समस्त ग्राम वासियों का विषेश आभार व्यक्त किए तथा प्रसाद वितरण किया गया , कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि किरण मरकाम जनपद सदस्य प्रतिनिधी शिव मरकाम , ईश्वर लाल मंझवार उपसरपंच बांगो , सक्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता आयुष ठाकुर,, ग्राम पटेल छत्तर सिंह कंवर, ग्राम कोटवार मंतोष सारथी,, तिहार सिंह नेटी सामाजिक कार्यकर्त्ता, वार्ड पंच श्याम बाई , मनराखन अगरिया, मितानिन अमर कुंवर सारथी,, लक्ष्मनिया धनवार, एकल अभियान कार्यालय प्रमुख बिसाहू सिंह कंवर, किसान समिती अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर, ग्राम वरिष्ठ धन सिंह कंवर, अमर सिंह कंवर, बिहानू राम अगरिया, सहित भारी संख्या में महिला, पुरुष ग्रामवासी उपस्थित रहे l