0 कई शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं,जांच के बाद भूल गए अधिकारी
सक्ती। सक्ती जिला के विकासखण्ड सक्ती के ग्राम गुडेराड़ीह शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ हीरालाल कंवर प्रधान पाठक (एल.बी.) की लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। शिकायत करने वाले ग्रामीण,पालक उनकी हरकत से परेशान हो चुके हैं।
गांव के पालक गण, पंच, अध्यक्ष समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गुडेराड़ीह, महिला स्व सहायता समूह गुडेराड़ीह तथा रसोइया के द्वारा हीरालाल कंवर प्रधान पाठक के विरुद्ध शिकायत जिला अधिकारी से लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की गई है।
शिकायत है कि हीरालाल कंवर आए दिन शराब पीकर विद्यालय आते हैं और हस्ताक्षर करके चले जाते हैं, वेतन मिलता है उसके बाद विद्यालय दो सप्ताह तक भी नहीं आते हैं और छुट्टी के दिन आकर रजिस्टर में साइन करके चले जाते हैं, 1- 2 दिन में आकस्मिक अवकाश लगा देते हैं, पूरे महीने में 5-6 दिन ही स्कूल आते हैं। उक्त शिक्षक विद्यालय के समय में भी शराब पीकर विद्यालय के आसपास घूमते या सोए हुए रहते हैं, जिसका वीडियो भी है, जिसको लेकर कई बार समझाएं भी हैं, समझाने पर भी नही मानता है, उल्टे गाली गलौज करता है।
अप्रैल 2023 से कब्जुल वसूल में अध्यक्ष समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गुड़ेराडीह का फाल्स साइन करके उच्च कार्यालय में जमा कर रहा है। उक्त शिक्षक विद्यालय में अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता है, एवं अन्य शिक्षक के साथ गाली गलौज करता है जिसकी शिकायत आपातकाल नम्बर 112 द्वारा दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा आपसी समझौता कराया गया था। हीरालाल कंवर जब से प्राथमिक शाला गुड़ेराडीह में आया है तब से विद्यालय का माहौल पूरी तरह से दूषित हो गया है। पूर्व में भी लोगों के द्वारा दिनांक 11/09/2023 को कलेक्टर सक्ति से शिकायत किया गया था, जिस पर कार्यवाही की बात कही गई थी और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया है। ग्रामवासियों ने इन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।