कोरबा। पावर हाउस रोड नहर पुल के पास स्थित श्वेता नर्सिंग होम में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
अस्पताल के संचालक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी डी अग्रवाल के मार्गदर्शन में चिकित्सा स्टाफ ने जरूरतमंदों को लाभान्वित किया।
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में 148 लोगों के ब्लड ग्रुप, रक्तचाप, वजन माप, ऊंचाई माप, खून में शक्कर (ब्लड शुगर) की जांच के साथ ही मुफ़्त ओपीडी की सुविधा प्रदान की गई।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. बीडी अग्रवाल ने बताया कि हमारे द्वारा समय-समय पर आम लोगों के लिए इस तरह के निःशुल्क शिविर आयोजित किये जाते हैं ताकि इन छोटी-छोटी किन्तु जीवन के लिये महत्वपूर्ण जांच की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके।
भविष्य में भी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से शिविर किए जाएंगे।