कोरबा/बिलासपुर। बिलासपुर में सप्तसूरम ट्रस्ट सोलो डांस और कराओके सिंगिंग कांटेस्ट का अयोजन करने जा रहा है जिसका आडिशन Online और फाइनल 28 th सितम्बर को शाम 5 बजे से रात 9.30 तक Hotel Emperor Paradise ,Yash Palace में है। मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल एमएलए बिलासपुर हैं, विशिष्ठ मुख्य अतिथि दिलीप भंडारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब। विशिष्ठ अतिथि असीत पाल, राजेन्द्र सिंह राजपूत , योगेश अग्रवाल प्रेसिडेंट CG फिल्म इंडस्ट्री, गजेन्द्र श्रीवास्तव डायरेक्टर , अखिलेष पांडे (एक्टर),इशिका यादव (एक्ट्रेस), अहसान कुरैशी जूनियर नीरज जैन। निर्णायक दल में दीपेंद्र हालदार, आलोक भट्टाचार्य, सीमा दुबे, हर्षिता कुमार, मोहम्मद अनीस, उत्कर्ष दुबे, अक्षय चौहान, नाइंटी, सैंडी हैं। प्रयोजक असीत पाल (Hotel Emperor Paradise), संदीप अग्रवाल, सतीशअग्रवाल (Magneto Mall) राजेन्द्र सिंह राजपूत डीसीटी रीयल इस्टेट ,शंकर आहूजा मोबाइल ,निखिल शाह रोहित शाह (जेठा लाल ज्वेलर्स) दिनेश कुमार अनंत (अंजनी एंटरप्राइज)प्रतिमा घोष, सुनाली ,रिंकुदास हैं ।आयोजक तरूण कुमार ,शिव नारायण सोनी ,शशी पूनम ,सीमा सूदन,मीना सोनी,गुलशन अरोरा,रामभगत अग्रवाल,अशोक मेनन हैं।