कोरबा। जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम बांधापाली निवासी एक ढाबा संचालक के ऊपर अर्ध रात्रि को हमला कर उसे लहूलुहान कर अज्ञात हमलावर भाग निकला। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करतला थानांतर्गत ग्राम बांधापाली निवासी कपिकेतन वैष्णव उम्र 55 पिता स्व. दयालदास वैष्णव अपने गांव के रोड किनारे ढाबा संचालन करता है। रोजना की भांति वह ढाबा बंद कर खाना खाने के बाद ढाबे के अंदर उसकी सुरक्षा के वास्ते सो गया था। इसी दौरान अर्ध रात्रि को लगभग 11:45 बजे अज्ञात हमलावर वहां पहुंचा और सोए हालत में उसपर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। ढाबा संचालक आसपास के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए आवाज लगाने लगा तब तक हमलावर भाग निकला। इस घटना की रिपोर्ट ढाबा संचालक ने सुबह करतला थाना पहुंचकर दर्ज कराई। करतला पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 7/24 धारा 456, 294, 506, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर हमलावर को पकडऩे के लिए जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
सोए हुए ढाबा संचालक पर किया हमला,हमलावर की तलाश जारी
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/01/1679400219.jpg)