0 पाली खड़ में सुरेन्द्र राठौर का मनाया गया जन्मदिन
कोरबा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर (सोनू भईय्या) का जन्म दिवस 19 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । पूर्व से निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार सुरेन्द्र राठौर पाली पहुँचे जहाँ पाली खंड के पदाधिकारियों व समर्थकों में गजब का उत्साह दिखा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाली के अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर भी उपस्थित हुए। उन्होंने सुरेन्द्र राठौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना की तथा बाद में उपस्थित समर्थकों के साथ सोनू भईय्या के जन्मदिन का केक भी काटा।