पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसल चौपट किये, किसानों की मांग पर अवकाश के दिन नव पदस्थ एस डी एम भारद्वाज, ने आवश्यक बैठक लेकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने आश्वासन दिया
कोरबा-कोरबी चोटिया। जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत लगभग सैकड़ों ग्राम पंचायत में पिछले लगभग 7 वर्षों से हाथियों का आतंक बना हुआ है और लगातार हाथियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे किसानों का जीना मुहाल हो गया है, आए दिन हाथी ग्रामीणों के ऊपर हमला कर रहे हैं और उनकी फसल को चट कर जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं जिसको लेकर दिनांक 16 सितंबर सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश के दिन पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के नव पदस्थ एस डी एम तुला राम भारद्वाज, ने गोगपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आवश्यक बैठक लेने के पुर्व उन्होंने अपना परिचय देते हुए आऐ प्रतिनिधियों से अपना परिचय लिया और बारी-बारी से गंभीर समस्याएं एवं मांगो के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग एवं गंभीर समस्या हाथियों के द्वारा मकान, व फसल ,नुकसानी, करने के संबंध में किसानों ने अवगत कराया, जिस पर वनविभाग की ओर से आऐ ऐतमा नगर, रेंज के रेंजर देवदत्त खांडे, ने कहा कि फेसिंग तार, से किसानों की फसल को सुविधा प्रदान की जाएगी,
सुरेश पोर्ते, ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में अचानक रात्रि के समय बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है, जिस पर बिजली विभाग से आए ऐ ई दिनेश कुमार पेद्रो, ने बताया कि जब जब हाथियों का मोमेंट मिलता है जंगल एरिया में वहीं 11000, केवी लाइन, एवं 33000,की के वी लाइन को स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद करना पड़ता है, तत्पश्चात अगर हाथियों का झुंड जंगल की ओर जाते ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाती है, ग्रामीण ने वन विभाग से सोलर लाइट लगाने की मांग की जिसमें विभाग की और से आए केंद्ई रेंज के अभिषेक दुबे ,ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक मांग पत्र डीएफओ के नाम जारी करने पर विभाग के द्वारा सोलर लाइट लगाने का प्रावधान है, कोरबी,पसान,मोरगा,सिरमिना, पिपरिया, क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्रों में एमबीबीएस डॉक्टर की मांग की गई, जिससे पीएम कराने की सुविधा मिल सके, 75 किलोमीटर दूर से औने-पौने दामों में वाहन व्यवस्था कर पोड़ी उपरोड़ा, पीएम कराने हेतु लाया जाता है,जिसे एस डी एम भारद्वाज,ने इसे गंभीर समस्या कहा और शीघ्र उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया, , सहेतर सिंह,ने बताया कि पोड़ी उपरोड़ा शासकीय चिकित्सालय में पूर्व से ही महिला चिकित्सक की नियुक्ति की गई है लेकिन उनका स्थानांतरण कटघोरा कर दिया गया है , जिसको संज्ञान में लेते हुए गंभीरता पूर्वक एसडीएम भारद्वाज, ने बीएमओ से जानकारी लेकर उसे वापस पोड़ी उपरोड़ा, लाने की कार्रवाई की जाएगी,
प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बताया कि पोड़ी उपरोड़ा तहसील में पदस्थ शांति पांडे, के द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार, एवं मोटी रकम वसूली करने की शिकायत की गई, तथा उसे शीघ्र हटाने की मांग की गई, जिस पर एस डी एम ने मामले की जांच कर शीघ्र अनियंत्रित हटाए जाने का आश्वासन दिया, जलके क्षेत्र के जनता सदस्य दीपक सिंह उदय, ने बताया कि तनेरा, ग्राम पंचायत में पिछले 7 माह से ग्रामीणों को नियमित खाद्यान्न सचिव एवं सरपंच के द्वारा नहीं दिया जा रहा है, जिसे एस डी एम भारद्वाज ने शीघ्र ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, रानी अटारी भूमि गत एस ई सी एल खदान में दर्जनों क्षेत्रिय मजदूरों का शोषण ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष रफीक खान ,ने बताया कि ठेकेदार ने 800 रुपए देने की बात कह कर मजदूरों 400, रुपए के दर से भुगतान कर रहा है,जिस पर एस डी एम, ने कहा कि प्रबंधन की एक जिम्मेदार अधिकारी सब एरिया मैनेजर को एक लेटर जारी कर अनुविभागीय कार्यालय मे सभी प्रतिनिधि मंडलों के बीच में वार्ता होगी और मौके पर ही निराकरण करने का आश्वासन दिया,गो ग पा के द्वारा दिए गए सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर तहसीलदार विनय देवांगन, नायब तहसीलदार, सुमन दास मानिकपुरी, शिवराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राय सिंह मरकाम, जनपद सदस्य दीपक उदय, गणेश मरपचची, सरपंच चंद्रपाल सिंह, मनोहर सिंह, सुरेंद्र कुमार सरपंच प्रतिनिधि जजगी, विद्वान सिंह ब्लॉक युवा मोर्चा अध्यक्ष छिदिया , दिनेश केराम, अजीम खान, सहित पत्रकार, एवं किसान काफी संख्या में उपस्थित थे!