0 समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य को मिल रही सराहना
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002568177-1024x573.jpg)
कोरबा-हरदीबाजार। कोरबा जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक-05 के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर समाज सेविका द्वारा तीन आदिवासी धनवार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। इनका कन्यादान 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलपहरी के मुक्ता (धनवार पारा) में संपन्न होगा। 11 दिसंबर को जीवन के सातों बंधन में बंधने जा रहे कन्या एवं वर में बिमला संग कन्हैया, अंजलि संग भागीरथी, आरती संग गजेंद्र धनवार का शुभ विवाह संपन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर के द्वारा धनवार पारा के निर्धन कन्याओं का शुभ विवाह एवं कन्यादान किया जाएगा। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामवासी सहित क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि निर्धन आदिवासी धनवार कन्याओं का शुभ विवाह में पहुंचकर आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। समाजसेवा के क्षेत्र में इनके अनुकरणीय कार्य को सराहना मिल रही है।