बिलासपुर।आधी रात एक शिक्षिका के घर पर तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने दरवाजा खटखटाकर जोर-जोर से चिल्लाया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। साइकिल, कार, रेलिंग और खिड़की के कांच तक तोड़ डाले।
थाना सिरगिट्टी में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 418/25 भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 324(4) और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया गया। सिरगिट्टी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शराब के नशे में शिक्षिका के घर, साइकिल, कार और रेलिंग में तोड़फोड़ की थी। आरोपियों ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश शर्मा, अभय दुबे और सुधांशु उर्फ छोटू शर्मा हैं। पुलिस नेआरोपियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही की है। इसके अतिरिक्त, उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
0 यह है मामला
शिकायतकर्ता नेहा पांडेय निवासी सूर्या विहार फेस-2 तिफरा ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से शिक्षिका हैं। 10 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह अपनी सहकर्मी मीनाक्षी शर्मा और उनके पति के बीच विवाद सुलझाने के लिए जे.पी. बिहार, मंगला गई थीं। समझाइश देकर वह घर लौट आईं।
रात करीब 3 बजे मीनाक्षी शर्मा के पति मुकेश शर्मा अपने साथी अभय दुबे और छोटू शर्मा के साथ नेहा पांडेय के घर पहुंचे। दरवाजा न खोलने पर तीनों ने मां-बहन की गालियां देते हुए “तुम मेरा घर बर्बाद कर रही हो” कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घर के बाहर खड़ी साइकिल, स्विफ्ट कार (क्रमांक CG10BN7901) दरवाजे के सामने लगी रेलिंग और खिड़की के कांच को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। नेहा पांडेय ने पूरी घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी उपरांत जांच शुरू कर दी है।