महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने गुरुवार को 3.80 करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इन नोटों को एक पिकअप में साड़ियों के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस इसे इंटरनेशनल नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है। SP राजेश कुकरेजा ने बताया कि, 760 पैकेट से 76 हजार 500-500 के नकली नोट मिले हैं। इन्हें 4 बोरियों में भरकर सारंगढ़ से रायपुर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक सरायपाली निवासी अरुण सिदार (18) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को बुधवार को सूचना नकली नोटों को ले जाने की सूचना मिल गई थी। इसके बाद नाकाबंदी की गई। सरायपाली के अग्रसेन चौक के पास सुबह एक पिकअप आती दिखाई दी। मामलें में पुलिस जल्दी से जल्दी किसी बड़े सरगना को पकड़ने का दवा भी कर रही है और मामलें में आगे कई बड़े खुलासे भी करेगी।