कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कोरबा जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को 100 में से 12 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
इन्हें जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ दिनेश कुमार नाग ने पंचायत राज अधिनियम एवं शासन के निर्देशानुसार चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किए हैं।