0 निगम क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बना रहे अपना माहौल,मिल रहा समर्थन
कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव की हलचल अब मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही तेज हो चली है। राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी जहां अपने चुनाव चिन्ह छाप पर मोहर लगाने की अपील करते वार्ड-वार्ड घूम रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए समर्थकों के साथ जोर-शोर से जुटे हुए हैं। कई निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार का अंदाज लोगों को भा रहा है।

इस कड़ी में नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 पुरानी बस्ती से कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे किन्तु टिकट न मिलने से निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशी केशर सिंह राजपूत का प्रचार-प्रसार काफी अनूठा और रोचक नजर आ रहा है। वह अपने चुनाव चिन्ह हाथ गाड़ी को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। केशर सिंह राजपूत अपने समर्थकों के साथ वार्ड वासियों के बीच पहुंचकर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने वार्ड के लोगों को आबादी भूमि का पट्टा दिलाने का वादा प्रमुख रूप से किया है। इसी तरह पुराना बस स्टैंड में सुविधा मुहैया करने की भी बात उन्होंने कही है।

केशर सिंह राजपूत अपने चुनाव चिन्ह हाथ गाड़ी को लेकर घूम रहे हैं तो वहीं उनके समर्थकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

वार्ड के मतदाताओं, महिलाओं की वह बैठक लेकर अपने योजनाओं से भी अवगत कराते हुए वोट की अपील कर रहे हैं।

केशर सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें वार्ड की जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। केशर ने कहा कि समुचित विकास के लिए पूर्व में भाजपा और कांग्रेस को अवसर मतदाताओं ने दिया लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। वह इस वार्ड में पले-बड़े हैं और यहां के लोगों की जरूरत व समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। छात्र राजनीति से ही कांग्रेस के प्रति समर्पित और कोरबा जिला के प्रथम एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रह चुके केशर ने कांग्रेस संगठन से टिकट की अपेक्षा इस बार की थी। चूंकि पिछले चुनाव में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में टिकट पर जोर नहीं दिया था किंतु इस बार भी उपेक्षा मिली तो निर्दलीय लड़ने का मन बना लिया। केशर ने मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें तो जन समस्याओं का निराकरण में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा है कि जिस वादे को लेकर वे जनता के बीच जा रहे हैं, उसे सेवा का अवसर मिलने पर जरूर पूरा करेंगे और कसौटी पर खरा उतरेंगे।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से ही संजय भंडारी भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वे अपने चुनाव चिन्ह बैट छाप पर वोट अपील कर रहे हैं।

उनके प्रचार गाड़ी में चुनाव चिन्ह बैट को लटका कर समर्थक घूम रहे हैं जो देखते ही बनता है।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा में भाजपा से टिकट की चाह रखने वाले किन्तु टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी टामेश अग्रवाल का भी प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। वह यहां कांग्रेस और भाजपा को टक्कर दे रहे हैं। उनका चुनाव चिन्ह कड़ाही भी ठेले पर सवार होकर वार्ड की गलियों में घूम रहा है।अन्य वार्डों में भी निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो लोगों में चर्चा का विषय है।