0 दादा स्व.हीरासिंह मरकाम की विचारधारा को बढ़ाएंगे, गांवों में देंगे सडक़, बिजली, पानी और जल-जंगल-जमीन की होगी रक्षा
रायपुर/कोरबा। विधानसभा चुनाव-2023 में कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा से चुनाव जीतकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहली बार विधानसभा में पहुंची। गोंगपा विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने कहा कि दादा हीरासिंह मरकाम के विचारधारा को देश-दुनिया में फैलाने का काम हो रहा है। तानाखार में उनकी विचारधारा की जीत हुई और सदन में पहुंचे हैं। दादा हीरासिंह की विचारधारा के अनुरूप आदिवासियों, ग्रामीणों को जल-जंगल-जमीन का हक दिलाने के लिए वे सदन में पहल करेंगे।
विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि कोरबा खनिज व राजस्व के मामले में सबसे बड़ा जिला है किन्तु सडक़-बिजली-पानी आज भी अनेक गांवों तक नहीं पहुंचा है। घरों तक पीने का पानी, सडक़ पहुंचाने और शिक्षा बेहतर करने के लिए वे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित ही हीरासिंह मरकाम के आंदोलन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार में उनकी विचारधाराओं के साथ पहुंचे हैं। आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को जीत न मिली हो लेकिन पहले से अधिक मत मिले हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में 20 जनपदों में गोंगपा के अध्यक्ष, मंडला में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सिवनी में जिला पंचायत अध्यक्ष हमने बनाया है। विधायक तुलेश्वर ने कहा कि दादा हीरासिंह के पद्चिन्हों पर चलकर हम काम करेंगे। पाली नगर पंचायत में अपना कार्यालय खोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भी बड़ी सादगी से अपने साधन-संसाधन से प्रचार किया। नदी, नालों को पैदल पार कर गांवों तक पहुंचे। हम 76वें गणतंत्र दिवस पर भी अनेक गांवों तक सडक़, बिजली, पानी नहीं पहुंचा सके हैं किन्तु अब दादा के विचारधारा को आगे बढ़ाकर विकास करेंगे।