कोरबा-पाली । पुलिस थाना पाली के सामने स्थित मोहल्ले में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोल आभूषण समेत नगद राशि लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली। इसकी रिपोर्ट पाली थाने में दर्ज करा दी गई है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231228-WA0003-1-1024x461.jpg)
पाली थाना के सामने नगर पंचायत पाली वार्ड नंबर 15 में निवासरत कृष्ण कुमार पटेल( राजू) के घर में उक्त चोरी हुई है। उसके इस घर में बेटा बहू रहते हैं ,जबकि वो और उनकी पत्नी पास ही बाड़ी में घर बनाकर रहते हुए कृषि कार्य करते है।कल सुबह बेटा-बहु उठे तो घर का सामान बिखरा हुआ, आलमारी खुला, पेटी गायब मिला।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231228_100320.jpg)
य़ह देख इनके होश उड़ गये। घर से पायल, झूमका,अंगुठी आदि अन्य जेवरात,60 हजार नकद समेत लगभग 2.50 लाख से अधिक की चोरी होने का अनुमान जताया और इसकी सूचना पाली थाने में दी। मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने घटना का मुआयना किया और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर घर के पीछे तालाब के रास्ते आए थे और उसी रास्ते वापस गए। घर के पास एक खेत में पेटी और कुछ समान बिखरा भी मिला। संवाददाता ने बताया कि पुलिस के खोजी डॉग बाघा के द्वारा घटना स्थल से लेकर पेटी मिलने वाले स्थल तक दौड़ लगाई गई। वह यहां से आवश्यक गंध महसूस करने के बाद भागते हुए एक स्थान पर जाकर ठहर गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने यहां से एक युवक को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। बाघा की मदद से कुछ अहम सुराग मिले हैं।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231228_100332.jpg)