पोड़ी उपरोड़ा के ट्रक चालकों ने शुरू की हड़ताल, कानून में बदलाव का विरोध
कोरबा। सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून में बदलाव के चलते वाहन से हुए हादसे में मौत के बाद अगर वाहन का चालक दुर्घटना कर भाग निकलता है तो ऐसे मामलों में संबंधित चालक को 10 साल की सजा और उस पर 8 लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान किया जा रहा है।
कानून में होने वाले इस बदलाव को लेकर देश भर में विरोध है।1 जनवरी से 3 जनवरी तक हड़ताल करने का निर्णय वाहन चालकों ने लिया है। इसको समर्थन देते हुए कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक क्षेत्र के वाहन चालकों ने पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम व थाना को ज्ञापन सौंप कर हड़ताल शुरू कर दिया है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि वाहन चालक सुरेश कुमार ग्राम घोंसरा, जीवन कुमार, रामचंद्र, रमेश, संजय कुमार, संतोष कुमार आदि पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में स्थित उद्योगों व संस्थानों में कार्यरत हैं, जिन्होंने समर्थन में हड़ताल का ऐलान किया है।