CHHATTISGARHBaloda BazarBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaipurSATY SANWAD

शोक:पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जानकी का निधन, दी गई अंतिम विदाई

बलौदाबाजार-कसडोल। बलौदाबाजार जिले के कसडोल की निवासी व पूर्व् नगर पंचायत कसडोल की अध्यक्ष श्रीमती जानकी बाई पति स्व.श्री उदल दास टांडिया का 70 वर्ष की आयु में 14 जनवरी 2025 को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थीं। वे पूर्व् सरपंच,पूर्व् जनपद सदस्य भी निर्वाचित होकर कसडोल के विकास में अपनी महती भूमिका निभाती रहीं। उनके निधन की खबर से कसडोलवासियों सहित परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे अपने पीछे पुत्री श्रीमती ललिता, सविता व पुत्र लोकेश सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। स्व. जानकी बाई की अंतिम यात्रा निवास से प्रारम्भ हुई व अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में कसडोलवासी,जनप्रतिनिधियों, परिजनों व शुभचिंतकों ने शामिल होकर भावभीनी विदाई दी।

Related Articles

Back to top button