KORBA:दृष्टिहीन पहाड़ी कोरवा से गदगद हुए मंत्री बृजमोहन,आप भी सुनें स्वरचित गीत….
कोरबा। दृष्टिहीन पहाड़ी कोरवा ने अपने कला से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को गदगद कर दिया। उसे ईनाम भी दिया। इस बालक ने अपने जनजातीय समाज का मान बढ़ाया है जिसके लिए संस्था संवेदना ने पहल की है।
13 जनवरी को रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ दिव्यांग प्रतिभा के आयोजन में संवेदना संस्था,कोरबा ने लबेद पंचायत के डुमरडीह गांव से पहाड़ी कोरवा बालक रामेश्वर (दृष्टिहीन) की गायन कला को परखा। उसकी गायन में रूचि है। रामेश्वर को संवेदना संस्था रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कराने लेकर गए। मंच पर अपने गायन में छत्तीसगढ़ी गीत एवं भक्ति गीत से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हाथों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और मंत्री श्री अग्रवाल ने उसकी तारीफ कर आशीर्वाद दिये।
बसना के विधायक सम्पत अग्रवाल एवं विजय अग्रवाल, कार्यक्रम संचालक श्रीमति कविता सोनी एवं जूरी मेंबर श्रीमती येदु सोनी एवं अन्य लोग भी मंच पर उपस्थित थे। सभी ने रामेश्वर की तारीफ की। इस कार्यक्रम में संवेदना संस्था के अध्यक्ष श्रीजीत नायर एवं देवा बंजारे, दीपक कश्यप, शुक्ला महाराज साथ गए और पहाड़ी कोरवा को सहयोग किया। संवेदना संस्था के सदस्यों ने पहाड़ी कोरवा को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का आभार जताया है।