0 SECL के कालीबाड़ी मैदान में होगा आयोजन
कोरबा। कोरबा बंग समाज के द्वारा रविवार 21 जनवरी को एसईसीएल कोरबा कालीबाड़ी मैदान में फूड फेस्टिवल एवं विशाल व भव्य आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार शाम 6 बजे से कोरबा कालीबाड़ी के विशाल मैदान में बंग समाज की महिलाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। जहां आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स के अलावा अन्य स्टॉल भी लग रहा है जो इस विशाल आनंद मेला में देखने को मिलेंगे। सभी लोगों के लिए फ्री एंट्री रखी गई है। इस फूड फेस्टिवल व विशाल आनंद मेला में मनोरंजन के लिए म्यूजिकल नाइट्स, संगीत एवं डांस का भी आयोजन किया गया है। मौसम को देखते हुए बर्न फायर की व्यवस्था भी की गई है। बंग समाज द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल व विशाल आनंद मेला में व्यंजनों के साथ-साथ संगीत संध्या का लुफ्त उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया गया है।