कोरबा। ए.सी.बी. कंपनी द्वारा नौकरी देने के नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक रंजीत लकडा के नाम पर जमीन खरीदने के विरूद्ध कार्यवाही बावत् कलेक्टर से आग्रह किया गया है।
पीड़ित दशरथ सिंह कंवर पिता सुख सिंह कंवर निवासी कुचैना ने शिकायत में कहा है कि जिला कोरबा में कटघोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम कुचैना, प.ह. नं.39 में वर्षों से हम तथा हमारे पूर्वज निवास करते आए है, कुछ साल पूर्व ए.सी.बी. कंपनी की तरफ से ग्राम नराई बोध निवासी कमल पटेल द्वारा जमीन खरीदने हेतु हमारे ग्राम आया था, तथा यह कहा गया कि इस क्षेत्र में ए.सी.बी. कंपनी का कोलवासरी खुलेगा, सभी को नौकरी मिलेगा, करके मेरे मिशल की जमीन / पूर्वजों की जमीन खसरा कं 364/1, 272/2, 274, 355, 362/1, 286/1/ य को रंजीत लकड़ा पिता इगनुस लकडा के नाम से जमीन की खरीदी गई है, जिस संबंध में हमें पता चला है कि रंजीत लकड़ा का अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्यालय जिला स्तरीय प्रमाण पत्र समिति कोरबा (छ.ग.) द्वारा प्रकरण कं 01/2022 आदेश दिनाँक 07.07.2022 को उक्त जाति प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया गया है तथा जमीन को रंजीत लकड़ा, कमल पटेल व ए.सी.बी. कंपनी के लोगों द्वारा खोद कर मिट्टी निकाला जा रहा है, तथा कृषि युक्त जमीन को पूरी तरह बर्बाद किया जा रहा है।
आवेदन को संज्ञान में लेते हुए फर्जी रूप से खरीदेगए जमीन को वापस दिलाने रंजीत लकड़ा, कमल पटेल तथा ए.सी.बी. कंपनी द्वारा नौकरी देने के नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक के नाम पर जमीन खरीदने के विरूद्ध कार्रवाई का आग्रह किया गया है।