Baloda BazarBalrampurBastarBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundMohla-Manpur-ChowkiNATIONALRaigarhRaipurSaktiSPORTSSurajpurSurguja

वुडबॉल टूर्नामेंट में KORAB के खिलाड़ी चमके, छत्तीसगढ़ को मिले 4 स्वर्ण व 1 रजत पदक

0 महाराष्ट्र की टीम को 10 अंकों से पछाड़ कर टूर्नामेंट जीता
कोरबा। 18 वां राष्ट्रीय सीनियर वुडबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ को 4 स्वर्ण व 1 रजत मेडल प्राप्त हुए। यह टूर्नामेंट महाराष्ट्र प्रान्त के नागपुर के आरटीएम यूनिवर्सिटी ग्राउंड में 8 से 12 मार्च तक आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ महिला वुडबॉल टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 10 अंकों से पछाड़ कर यह टूर्नामेंट जीता है। कोरबा के तीन खिलाडिय़ों ने मान बढ़ाया है।

वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र वुडबॉल मार्च एसोसिएसन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में 23 राज्यों के 475 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इन खिलाडिय़ों में कोरबा से पूजा साहू, लोकेश कुमार और अनामिका शुक्ला भी शामिल हुए जो छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हैं। टूर्नामेंट में पुरुषों के स्ट्रोक में महाराष्ट्र और महिलाओं छग की टीम ने कुल 5 मेडल हासिल किए, जिसमें छग महिला टीम-पूजा चौधरी, पूजा साहू, अनामिका शुक्ला, दुर्गा भोईहार, प्रज्ञा साहू, मनुप्रिया खेमका ने स्वर्ण पदक जीता। महिला डबल्स में पूजा साहू और मनुप्रिया खेमका ने स्वर्ण पदक जीता। मिक्स डबल्स में अनामिका शुक्ला और देवेन्द्र सिंह राठौर ने सिल्वर पदक प्राप्त किया तथा पूजा साहू और लोकेश कुमार साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष डबल्स में श्रृंगी शर्मा और विपुल कुमार दास ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस जीत पर छग के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, संरक्षक विजय बघेल, कोच अजय कुमार चौधरी और सेक्रेटरी जितेन्द्र कुमार पटेल तथा साथी खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button