कोरबा। बालको थाना से चंद कदम दूर चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है की थाना से कुछ गज दूर घर को भी निशाना बनाने से नही चूक रहे हैं । बालको नगर थाना के सामने नेहरु नगर निवासी गायत्री कर्ष के घर में पीछे स्थित बाउंड्रीवॉल फांदकर प्रवेश कर घर में सो रहे परिजनों को बाहर से बंद कर दिया। घर के दूसरे रूम में रखे 8 हजार नगदी, सोने, चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है ।
घटना की जानकारी बालको थाना में दे दी गई है। मौके पर पहुंचकर बालको पुलिस जांच कर रही है।