0 साढ़े 3 साल में कोई सुगबुगाहट नहीं सुनाई दी
कोरबा। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग संभाग कोरबा को पत्र लिखकर तत्कालीन रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने अनुशंसा किया था जो बेकार साबित हुआ। उनके पत्र और जनता के मांग की घोर अनदेखी विभाग द्वारा की गई है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगबुड़ा से आमापाली (तिलकेजा) पहुँच मार्ग मरम्मत कराने बाबत श्री कंवर ने लिखा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम बगबुड़ा एवं आसपास के अन्य ग्रामवासियों द्वारा समक्ष भेंट कर अवगत कराया गया है कि ग्राम बगबुड़ा से आमापाली पहुँच मार्ग जो कि तिलकेजा भैसमा रोड़ को जोड़ती है। वह पहुँचमार्ग अत्यंत जर्जर हो गई है। जिसे ग्रामवासियों के द्वारा मरम्मत कराये जाने की मांग की गई है। जन हित में उक्त पहुँच मार्ग मरम्मत किये जाने हेतु अनुशंसा करता हूँ।
अतएव आपसे अपेक्षा है कि ग्राम बगबुड़ा एवं आसपास के अन्य ग्रामवासियों के मांग अनुरूप जनहित में कोरबा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगबुड़ा से आमापाली (तिलकेजा) पहुँच मार्ग को शीघ्र मरम्मत कराने हेतु समुचित कार्यवाही कर अवगत कराने का कष्ट करेंगे।
0 2021 में सरपंच ने लगाई थी गुहार
इसके पहले बगबुड़ा की सरपंच श्रीमती पुष्पा कंवर के द्वारा 28 जुलाई 2021 को एसडीओ उप संभाग भैसमा को पत्र लिखकर उक्त सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगाई थी,जिसे भी अनसुना कर दिया गया।