कोरबा। युवा कांग्रेस द्वारा जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में गुरसिया चौक के समीप युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा ,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे के आगमन पर कार्यकर्ताओ के साथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र में बैठक हेतु आगमन के दौरान आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, शिवनंदन कुजूर, मंजू खुसरो, विनोद उर्रे,आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा, एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन,महसचिव रामदास महंत, दुर्गा कोल, मनीष कंवर, रुद्र साहू,धनजय राठौर,हर्ष साहू,प्रमोद काकड़े, संध्या श्रीवास, जाया रानी,हिरामती सिदार,आरती नेताम, रोशनी, मनोज उर्रे, छोटू,बिपत, गंगा प्रसाद, देव प्रताप, ओमप्रकाश, रमेश यादव,मोनू सिदार,विक्की दास,मनमोहन,केदार साहू और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।