कोरबा। पुलिस कर्मियों की सजगता और बड़ी ही तत्परता से लिए गए एक्शन ने एक जिंदगी को खत्म होने से बचा लिया।
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक कोरबा-दर्री मार्ग पर भवानी मंदिर के पास हसदेव नदी के उपर बने नए पुल से एक अज्ञात युवती नदी में छलांग लगाकार जान देने जा रही थी। इस बीच पुलिस की नजर लड़की पर पड़ गई। पुलिस तत्काल हरकत में आई और विद्युत गति से लपककर युवती का हाथ पकड़ लिया।
युवती को ऊपर खींचकर सुरक्षित बचा लेने से राहत मिली। हालांकि युवती कहां की रहने वाली है और उसका क्या नाम है,वह क्यों जान देने जा रही थी,इस बात का पता नहीं चल सका है। इससे बड़ी बात यह है कि युवती को बचा लिया गया।