0 5 पंचायतों के प्रभार के साथ गड़बड़ी की हुई है शिकायत
कोरबा। कोरबा जिले में ग्राम पंचायतों में सचिवों की पदस्थापना को लेकर खास सचिवों पर जिला व जनपद पंचायत के अधिकारियों की खास मेहरबानी रही हैं। एक सचिव मो.हसन की पदस्थापना और कार्यशैली को लेकर सवाल उठे हैं। मो.हसन पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली का सचिव है किन्तु 10 वर्षों से भी अधिक समय से जमे रहकर एक-दो नहीं पांच पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहा है। पिछले दिनों की गई शिकायत के बाद इस पर संज्ञान लेकर जांच शुरू की जा रही है,इसके सकेत अधिकारी ने दिए हैं।