CHHATTISGARHKORBA

KORBA:अज्ञात वाहन ने रौंदा,महिला क्षत-विक्षत

0 महिला की शिनाख्ती में जुटी पाली पुलिस

कोरबा-पाली। कोरबा जिले से गुजरी पतरापाली से कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है.गुरुवार की सुबह पाली बाइपास पर लगभग 50 वर्षीय एक महिला की रक्तरंजित क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई,जिसे किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया था. पाली पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटते हुए अज्ञात महिला की शिनाख्त का प्रयास तेज कर दिया है.

0 हादसे का नेशनल हाई-वे
मुनगाडीह (पाली) से चैतमा के बीच नेशनल हाईवे सड़क दुर्घटना का पर्याय बन चुका है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ,लेकिन सुरक्षा के उपाय नाकाफी हैं. हालांकि विगत कुछ दिन से ज़नहानि नहीं हुई थी. लेकिन तीन दिन के भीतर सड़क दुर्घटना मे य़ह दूसरी महिला की मौत है. दो दिन पूर्व ही पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर मार्निग वॉक से पाली घर वापस आ रहीं ऐक्टिवा सवार महिला को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. आज की घटना पाली हाईवे मे रंगोले चौक, वन विभाग विश्राम गृह के पास घटित हुआ जिसमें रात्रि अथवा अलसुबह अज्ञात वाहन ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इसे इतनी बुरी तरह रौंद दिया गया है कि केवल एक हाथ ही सही सलामत दिख रहा था. सुबह मार्निग वॉक पर वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पाली थाने को दी. महिला कौन थी, कैसे वहां अकेले पहुंची, कहाँ जा रही थी, किस वाहन ने रौंदा इन प्रश्न के जबाव ढूढ़ने पाली पुलिस जुटी हुई है।

0 दडेंजर ब्लैक स्पॉट,मांग अधूरी

उल्लेखनीय है कि घटना स्थल दुर्घटना के मद्देनजर एक चिह्नित डेंजर ब्लैक स्पॉट है.जहाँ आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है,हाईवे बनने के बाद अब तक यहां दर्जन भर लोग अकाल मौत का शिकार हो चुके हैं. क्षेत्र वासी यहां ओवर ब्रिज अथवा अंडर ब्रिज की मांग को लेकर 3 बार चक्काजाम भी कर चुके हैं. लेकिन केवल आश्वासन के अब तक कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों मे असंतोष और आक्रोश व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button