Baloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSurajpurSurguja

KORBA:वर्ल्ड कप में सट्टा, जय सोनी के खातों से 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, चाम्पा से 5 साथी पकड़ाए

0 कृष्णा बुक के LIVEBOOK1.COM तथा PEACHEXH.COM पैनल से हो रहा था संचालन
0 21 बैंक खातों में मनी ट्रेल का किया जा रहा विश्लेषण
0 सटोरियों के बैंक खातों में 5 करोड़ से अधिक का लेन-देन पाया गया

कोरबा। थाना बालको के अपराध क्रमांक 286/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7,8 एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में एण्टी सायबर सेल तथा थाना बालको पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना मिली कि जय प्रकाश सोनी निवासी गांधी चौक कोरबा,लोगों से ऑनलाइन वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टे का दांव लगाने के लिए लोगों से पैसा लेकर उनके दाव लगवा रहा है। पुलिस टीम ने जय प्रकाश सोनी पिता नथ्थुलाल सोनी 41 वर्ष गांधी चौक कोरबा को पकड़ा। उसके मोबाइल फोन में अवैध रूप से मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खेलना एवं खेलाना मिला। उसके मोबाइल में कई बैंकों के खाते से पैसे का लेनदेन करना मिला। साइबर सेल टीम के द्वारा आरोपी जय प्रकाश सोनी के बैंक खातों का बारीकी से अध्ययन किया गया जिस पर आरोपी के द्वारा कई अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 5,0000000 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन मिला।
गिरफ्तार सटोरिया से पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि उनके अन्य साथी चाम्पा में बैठकर कृष्णा बुक पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।
एक टीम ने चांपा पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को लोकेट किया और न्यू शंकर नगर के किराये के मकान नं. 269 में रहकर सट्टा खेला रहे सभी 5 लोगों के उपस्थित होते ही दबोचा गया, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।
सटोरियों द्वारा वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक LIVEBOOK1.COM तथा PEACHEXH.COM पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया।
इस तरह सभी 06 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 01 नग एवं मोबाईल फोन 14 नग, 02 नग मोटर सायकल एक्टिवा स्कुटी सीजी 12 एटी 4095 एवं टीव्हीएस स्पोर्टस सीजी 11 एजी 6504 जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त किया गया। सटोरियों के 02 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 05 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर साइबर सेल के द्वारा उसमें जांच किया जा रहा है जाच के दौरान अलग-अलग बैंकों के कुल 21 खातों को होल्ड / फिज कराया गया। उन बैंक खातों में लगभग 05 करोड से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है एवं इसमें आगे भी विवेचना जारी है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेबिट फ्रिज कराया गया जिन बैंक खातों मे लगभग 19 लाख रूपये होल्ड कराया गया है।

सटोरियों के विरूद्ध थाना बालको में अपराध 286/24 छ.ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07,08 एव 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध जाकर विवेचना की जा रहीं है।

▪️गिरफ्तार आरोपी
01 जय प्रकाश सोनी पिता नथ्थुलाल सोनी उम्र 41 वर्ष साकिन गाधी चौक कोरबा थाना कोतवाली कोरवा

02 प्रभात कुमार आदित्य पिता शिवप्रसाद आदित्य उम्र 24 वर्ष साकिन हनुमान मंदीर नया रिस्दा भदरापारा बालको जिला कोरबा

03 राकेश कुमार सोन पिता सेवक राम सोन उम्र 30 वर्ष साकिन पाडीमार भदरापारा थाना बालको जिला कोरबा

04 महेश बरेठ पिता जीवराखन बरेठ उम्र 22 वर्ष साकिन धुरकुट थाना जाजगीर जिला जांजगीर चांपा

05 सोमु सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला जिला जाजगीर चांपा

06 मुकेश साण्डे पिता बाबुलाल साण्डे उम्र 35 वर्ष साकिन भदरापारा थाना बालको जिला कोरबा

      *कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना (भापुसे.) थाना बालको प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, सउनि धनजय सिंह जाटवर, प्र.आर. राजनरायण सिंह, सायबर सेल से प्रभारी सउनि. अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुमार, आर. प्रशांत सिंह, रवि चौबे, विरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा आलोक टोप्पो, सुशील यादव, म.आर. रेनू टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।*

Related Articles

Back to top button