BalodBalrampurBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKondagaonKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

खबर का असर: dy.CM के पोस्टर उतारे गए

कोरबा। कोरबा के सीएसईबी चौक के निकट सांसद, नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस नेताओं के ऊपर लगाए गए उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव के पोस्टर को आखिरकार उतरवा दिया गया। satysanwad.com द्वारा इस अपमानपूर्ण मामले को प्रमुखता से सामने लाया गया जिसके चन्द घण्टे बाद उप मुख्यमंत्री के पोस्टर कांग्रेस नेताओं के कट आउट के ऊपर से हटा दिए गए।

बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव थे। कार्यक्रम का अध्यक्ष कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को बनाया गया था। डिप्टी सीएम के स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।

सीएसईबी चौक पर भी सड़क की बाई तरफ अरुण साव के पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन आपत्तिजनक बात यह है कि कोरबा लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के लगाए गए आभार जताते हुए कट आउट के ऊपर डिप्टी सीएम के पोस्टर लगा दिए गए थे। जहां पर यह पोस्टर लगे हैं उसके अगल-बगल काफी जगह खाली होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के कट आउट के ऊपर ही पोस्टर लगवा दिए गए थे। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और पोस्टर उतरवा दिए गए।

Related Articles

Back to top button