कोरबा। कोरबा में आत्महत्या करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने रेलवे स्टेशन में करीब 22 फीट ऊंचे खम्भे पर चढ़कर ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाले ओएचई तार पर कूद कर अपनी जान दे दी। युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। तार पर कूदने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस की चौकसी पर इस घटना ने सवाल उठा दिया है।
घटनास्थल कोरबा रेलवे स्टेशन के 2 नम्बर प्लेटफार्म पर युवक के आत्महत्या करने के बाद यात्रियों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना चांपा जीआरपीएफ को दे दी गई है। मृतक युवक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है।