0 कोरबा में गौ माता का रेस्क्यू कियात्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम फाउंडेशन के सदस्यों ने
कोरबा। लक्ष्मण बनतालाब नाला में गिरी एक गाय को छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर बाहर निकाला। प्रतीक, पिंटू, बजरंग, दिलहरण शांतनु और विमल ने गाय को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके पैर में लगी चोट का उपचार किया। गाय अब स्वस्थ है।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम की त्वरित कार्रवाई ने गाय की जान बचाई। गाय को बाहर निकालने के लिए टीम ने काफी मेहनत की लेकिन अंत में उनकी कोशिशें सफल रहीं। गाय के मालिक ने भी टीम का धन्यवाद किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि समुदाय के लोग मिलकर किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम फाउंडेशन के सदस्यों ने एक बार फिर से अपनी मानवता और सेवा भाव का परिचय दिया है।