राष्ट्रीय पोषण माह में पालक भी हो रहे जागरुक
0 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा। राष्ट्रीय पोषण माह-2024 के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में भी हितग्राहियों को विविध माध्यमों से जागरूक कर लाभान्वित किया जा रहा है। अभियान से पुरूषों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्हें भी बच्चों और माताओं के लिए पौष्टिक आहार के बारे में बताते हुए वजन तिहार का महत्व भी बताया जा रहा है।
अभियान को रोचक और लाभकारी बनाने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा, व्यंजन प्रतियोगिता, सास-बहू सम्मेलन, फैंसी ड्रेस, निबंध प्रतियोगिता, मेंहदी-चित्रकला, विविध खेलकूद गतिविधियां भी आंगनवाड़ी केंद्रों में कराई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश स्वयं केंद्रों में पहुंचकर अवलोकन के साथ निर्देशित कर रही हैं। सुपरवाइजरों के द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।