कोरबा। सिटी सेंटर मॉल के फ्लोरा ऑफिस में फर्जी इन्कम टैक्स ऑफिसर एवं सायबर अधिकारी बनकर लूट पाट/डकैती कर अपहरण करने वाले 7 आरोपियों को कोतवाली पुलिस व सायबर टीम की मदद से 24 घण्टे में गिरफ्तार किया गया। अपराध का षड्यंत्र कारी सहयोगी उज्ज्वल फरार है। पुलिस ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में उसका जिक्र तो किया है लेकिन शेष जानकारी उजागर नहीं की है जिसे लेकर चर्चा है।
मामले में प्रार्थी शिवकुमार राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत उम्र 28 साल, निवासी इमलीडुग्गू ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में वह एचआर के पद पर कार्यरत है। कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल में है कि 20 सितम्बर को सुबह करीबन 10.30 बजे अपने ऑफिस पहुंचकर काम कर रहा था ।ऑफिस के अन्य स्टाफ भी काम कर रहे थे कि करीबन 11.45 बजे ऑफिस में 6 अज्ञात लोग आये तथा आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं , तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो, अपना-अपना मोबाइल बंद करो । हिन्दी में बोलते हुये सभी को डरा- धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन 2 लाख 35 हजार रुपये नगद तथा पांच नग लैपटॉप,ऑफिस के कागजात एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर एवं लूटकर भाग निकले। जाते-जाते प्रार्थी सहित उसके साथ काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये। हाथ मुक्के एवं लकड़ी से मारपीट किये तथा अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घुमाकर डरा-धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन 2 बजे छोड़ दिये थे। वे सब किसी तरह अपने आफिस आये और घटना के बारे में कंपनी के लोगों को जानकारी दिये। अज्ञात आरोपियों की कद-काठी,पहनावा बताया गया।
0 ओम ने उगला घटनाक्रम
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश व मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से जिला भर में नाकाबंदी / घेराबंदी कर संदेही आरोपी ओम आनंद को पकड़कर से पूछताछ किया। उसने बताया कि अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं फ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाला उज्जवल के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाना बताया। आरोपी ओम साहू अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन एवं कोरबा शहर के बाउंसर काम करने वाले राजू बंजारे, रामचन्द दलाई, कृष्णा राजपूत को भी 1000-1000 रुपए मेहताना पर अपने साथ फ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इन्कम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग हैं कहकर डरा -धमकाकर लूटकर वहां कार्यरत 03 कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये। रिस्दी के जंगल में मारपीट कर छोड़ दिये थे। आरोपियों से लूटे गए सभी सामान व नगदी बरामद किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में asi अजय सिंह, टंकेश्वर यादव आरक्षक चन्द्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह, आलोक पाण्डेय, तथा सायबर प्रभारी asi अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक सुशील यादव, प्रशांत सिंह, डेमन ओग्रे, आलोक टोप्पो, विकेश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपीगण:-*
- ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
- गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सा. लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
- रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री जिला
- रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
- राजू बंजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाड़ीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर जिला-कोरबा (छ.ग.)
- हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर
- कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक
*अपराध क्रमांक 551/2024 धारा 319 (2), 127(2),310(2),140 (3)+61 बीएनएस