CHHATTISGARHKORBA
सिरमिना स्कूल में 60 छात्राओं को साइकिल वितरण
कोरबा-कोरबी चोटिया। जिले के विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के सुदूर वनांचल एवं जिले के अंतिम छोर में स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरमिना में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 60 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। मंडल अध्यक्ष ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था अब आसान होगा। पूरे मन लगा कर पढ़ाई करें, माता पिता, स्कूल के साथ समाज का नाम रोशन करें और आगे बढ़ें। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमति कमला देवी पेड्रो, पंचायत प्रतिनिधिगण, सरपंच दिवाकर मरकाम, लालजी पांडेय, नरेश श्याम, जसवंत उईके, सुनील गुप्ता, एवम संस्था प्रमुख शशिकिरण एक्का समेत शाला परिवार के शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।