फ्रांस में आयोजित बेस्ट डिप्लोमैट कांफ्रेंस मे नगवां गढ़ के दीपक का चयन
बिहार। गया जिले के गुरुआ प्रखंड के नगवां गढ़ के निवासी श्यामजी सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह को अपनी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों के प्रति निष्ठा,सर्वोत्तम योगदान ,सामाजिक न्याय की क्रांति, यूथ डेवलपमेंट ,सामाजिक संस्थाओं के लिए क्रांति,विश्व शांति को बढ़ावा देने ,युवाओं के द्वारा सतत विकास लक्ष्य(एसडीजी) को पूरा करने के प्रयासों, विभिन्न राष्ट्रों एवं उनके सांस्कृतिक विविधता के बीच सामंजस्य स्थापित करने,एकता और मानवाधिकारों की रक्षा करने आदि जैसे कार्यों को देखते हुए फ्रांस के पेरिस मैरियट चार्ल्स डी गॉल होटल में आयोजित (24 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक) तीन दिवसीय बेस्ट डिप्लोमैट,सम्मेलन के लिए बेस्ट डिप्लोमैट (सर्वश्रेष्ठ राजनयिक) के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया गया है इससे पहले भी दीपक जी बैंकॉक (थाईलैंड), लंदन (यूनाइटेड किंगडम) में आयोजित तीन दिवसीय बेस्ट डिप्लोमैट,थाईलैंड सम्मेलन के लिए बेस्ट डिप्लोमैट (सर्वश्रेष्ठ राजनयिक) के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है,बेस्ट डिप्लोमैट न्यूयॉर्क की एक संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र संघ (यूनाइटेड नेशन),यूरोपीय संघ,अफ्रीकी संघ एवं अन्य प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बॉर्डी के लिए डिप्लोमेटिक सिमुलेशन आयोजित करती है जिसका मूल्य लक्ष्य है युथ लीडर्स (युवा नेताओं) और वर्ल्ड चंगेमेकर (विश्व परिवर्तक) के विचारों का आदान प्रदान करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करना और सबसे चुनौतीपूर्ण वैश्विक मुद्दों को हल करना है