CHHATTISGARHKORBA

BMO से मांगा स्पष्टीकरण, प्रशांति के वृद्धजनों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

कोरबा। प्रशांति वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को आखिरकार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। वृद्ध आश्रम की संचालन संस्था नवदृष्टि के डायरेक्टर मोहम्मद सादिक शेख द्वारा संबंध में की गई पहल और पत्राचार के बाद यहां के वृद्धजनों को अब प्रतिमाह स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। लापरवाही के लिए सीएमएचओ ने खंड चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण देने कहा है।

नवदृष्टि प्रशांति वृद्धाश्रम सर्वमंगला मंदिर के पीछे कोरबा में निवासरत 25 वरिष्ठ नागरिक के आंखों व हड्डी संबंधी परेशानी से उनकी अक्षमता के कारण जिला अस्पताल लेकर जाना संभव नहीं होने पर नेत्र एवं हड्डीरोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने संचालक द्वारा पत्र लिखा गया है। उक्त वृद्धाश्रम में चिकित्सक की सेवाएं निर्धारित करने के निर्देश देने के बावजूद वृद्धाश्रम प्रबंधन द्वारा किसी भी चिकित्सक के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित नहीं होने की जानकारी cmho को दी गई है। इस संबंध में cmho ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटाढ़ी के खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर स्पष्ट करने कहा है कि उक्त वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आपके द्वारा चिकित्सक आज तक क्यों नही भेजा गया है?

अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त वृद्धाश्रम में तत्काल चिकित्सक भेजते हुए निवासरत वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा भविष्य में अपने अधिनस्थ चिकित्सक की सेवाएं निर्धारित कर प्रति सप्ताह स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें तथा कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराएं। cmho द्वारा डॉ.वैभव विशाल नेत्र रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर मनीष सोनवानी अस्थि रोग विशेषज्ञ को निर्देशित किया गया कि वह 2 अक्टूबर को प्रशांति वृद्ध आश्रम में जाकर आवश्यक जांच पड़ताल करें। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को कहा गया है कि अपने चिकित्सा टीम के साथ 2 अक्टूबर को वृद्ध आश्रम में कैंप लगाकर परीक्षण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button