CHHATTISGARHKORBA
विशाल राजपूत ने बापू व शास्त्री की जयंती पर नमन कर दी शुभकामनाएं
कोरबा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदेश महासचिव विशाल सिंह राजपूत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन करते हुए जिला व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने महात्मा गांधी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि बापू ने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व में मिसाल कायम की है। उनके बताए रास्तों पर चलकर आज देश तरक्की के राह पर अग्रसर है। बापू और श्री शास्त्री के विचार, उनके कृतित्व और देश के प्रति योगदान सदैव प्रासंगिक रहेंगे तथा संपूर्ण देशवासियों को पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरित करते रहेंगे। विशाल राजपूत ने आव्हान किया कि समस्त युवाजनों को इनके विचारों और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।