CHHATTISGARHBilaspurCRIMEGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKORBAManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNarayanpurRaigarhRaipurSukmaSurajpur

31 लाख की नशीली गोलियां और एम्पुल का जखीरा बरामद

▶️ गिरफ्तार आरोपियो का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड
▶️ मुख्य आरोपिया सृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे बिलासपुर मिनीबस्ती में अपने पारिवार के सदस्यो के साथ मिलकर करती थी नशे का कारोबार, नशे के कारोबार में संलिप्त सृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे सहित परिवार के 09 सदस्य है जेल में निरूद्ध
बिलासपुर। मामले का विवरण इस प्रकार है कि रजनेष सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देष पर नशे के अवैध कारोबारियो की जड तक पहुॅच कर एण्ड-टू-एण्ड कार्यवाही दौरान थाना सिविल लाईन व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) टीम द्वारा दिनाॅक 26.09.24 को अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचते आरोपी श्रीमती कल्पना कुर्रे व एक अन्य आरोपी (विधि से संघर्षरत् बालक) के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP NitrosunR कुल 896 नग जप्त किया गया जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 924/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया इसी प्रकार दिनाॅक 22.10.24 को नशे की सामग्री के साथ आरोपिया सृष्टि कुर्रे के कब्जे से कुल 150 नग BUPRENORPHINE injection, REXOGESIC Ampoules जप्त कर आरोपियो की गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया है।

दोनो प्रकरणो के आरोपियो से पुछताछ की गई जिसमें नशे की सामग्री । Ampoules व Tablet को रायपुर निवासी विक्रान्त सरकार व रविषंकर मरकाम के माध्यम से आर्डर कर पार्सल के माध्यम से मंगाना बताये। मुखबीर सूचना व टेक्निकल साक्ष्यो के आधार पर आरोपीगणो का पतातलाष किया गया जो नशे की सामग्री छोडने बिलासपुर आने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई विक्रान्त सरकार को अपने साथी रविषंकर मरकाम के साथ टाटा इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन से बिलासपुर आने पर उनके कब्जे से । Tablet कुल 2150 नग किमती करीब 11 लाख रू व Ampoules कुल 23648 नग किमती करीब 20 लाख रू व एक टाटा पंच इलेक्ट्राॅनिक कार किमती करीब 10 लाख रू तथा 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपी विक्रान्त सरकार व रविषंकर मरकाम को थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स में विधिअनुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपिगणो से नषे की सामग्री के संबंध में पुछताछ की जा रही है प्रकरण की विवेचना दौरान गिरफ्तार आरोपीयो एवं संलिप्त लोगो के संबंध में फायनेन्ष्यिल इन्वेस्टीगेषन कर नशे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जानकारी एकत्र कर विधिअनुसार कार्यवाही की जा रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगो की जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध भी एण्ड-टु-एण्ड कार्यवाही की जावेगी।

    गिरफ्तार आरोपी:कल्पना कुर्रे उर्फ बिन्दु पति आकाश कुर्रे उम्र 19 साल निवासी मिनीबस्ती सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी पिता स्व. छन्नु लाल कुर्रे उम्र 18 साल निवासी मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन, गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी पति स्व. छन्नु लाल कुर्रे उम्र 40 साल निवासी मिनीबस्ती, विक्रान्त सरकार पिता कपील सरकार उम्र 30 साल निवासी मकान न. 124 माना कैेम्प रायपुर।रविशंकर मरकाम पिता संतराम मरकाम उम्र 30 साल निवासी विवेकानन्द नगर माना कैम्प रायपुर और विधि से संघर्षरत बालक 17 वर्ष।

    जप्त सामग्री:-टैबलेट कुल 23648 नग किमती करीब 20 लाख रू। एम्पुल2150 नग किमती करीब 11 लाख रू। एक टाटा पंच इलेक्ट्राॅनिक कार किमती करीब 10 लाख रू।
    एक आईफोन व 02 अन्य एण्ड्रायड फोन किमती करीब 1.5 लाख रू। जप्तषुदा सामग्री कुल किमती करीब 42 लाख रू।

    इनकी रही अहम भूमिका :- उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेष कष्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय सबादरा (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह निरी. प्रदीप आर्य, राजेष मिश्रा उप निरी. अजहरउद्दीन, अमृत साहू, विषणु यादव, इन्द्रनाथ नायक, प्र. आर आतिष पारिक, देवमुन पुहुप आर. तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, बोधुराम कुम्हार, विकास राम, मुकेष वर्मा, निखील राॅव, प्रषांत, संजय, अविनाष, गोपालनी साहू, निलकंठ जायसवाल की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

    Related Articles

    Back to top button