वक्फबोर्ड के चेयरमैन ने लुतरा शरीफ में चढ़ाई चादर,उर्स में शामिल हुए
0 प्रथम बार आगमन पर बिलासपुर में रास्ते भर होता रहा स्वागत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के चयरमेन सलीम राज ने शहंशाहे छत्तीसगढ़ बाबा इंसान अली लुतरा शरीफ की मजार पर चादर पेश की।
सलीम राज लुतरा शरीफ रवाना होने से पहले बिलासपुर पहुंचे। यहां अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सलीम राज के प्रथम नगर आगमन पर सरगाँव बिलासपुर में भव्य आतिशी स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा में एक अलग ही उत्साह देखते बना। सलीम राज का काफिला रायपुर से रवानगी होकर सरगाँव, बिलासपुर, तालापारा, नेहरू चौक, चिल्हाटी, लगरा होते हुए लूथरा शरीफ पहुंचा। वे 66 वां उर्स के मुबारक मौके पर बाबा इंसान अली के मज़ार पर चादर, फूल, इत्र पेश किये। इस दौरान चयरमेन के साथ वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम, लुतरा शरीफ कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली ने भी चादरपोशी की।
इसके पश्चात चेयरमैन ने अपनी पहली मीटिंग लुतरा में लिया। उर्स के मुबारक मौके पर आयोजित कव्वाली का भी लुत्फ़ उठाया। बाबा के उर्स में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए हुए हज़रत इंसान अली के चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य शाहिद रज़ा भी पूरे समय मौजूद रहे।
0 नेहरू चौक पर किया भव्य स्वागत
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का समाज के युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नेहरू चौक बिलासपुर में बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी कर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी फैज़ान खान शिबू के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में शिबू फैज़ान खान, शाहिद रज़ा, सलाम भाई सिकंदर, नवाब खान, फाइम खान, हलीम खान, बाबा मन्नान खान, शबाना ज़बीन, अब्दुल सत्तार, असद खान, रसीद खान, शाहिद खान, सुहेल खान एवं समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।