KORBA:टोल नाका में अवैध वसूली,राखड़ ट्रांसपोर्टर परेशान,वजह NTPC भी…..
0 टोल नाका के कांटा घर में एक गाड़ी पार करने देना होता है 1000 रुपए,ज्यादा गाड़ी होने पर छूट
0 NTPC में काँटाघर नहीं होने का फायदा उठा रहे वसूलीकर्ता
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली कटघोरा मार्ग में स्थित मदनपुर (रजकम्मा) टोल नाका हमेशा अवैध वसूली,वाद विवाद सहित अन्य मामलों में चर्चा में रहता है,किंतु इस बार मामला टोल नाका के पास स्थित कांटा घर का है जहां अवैध वसूली की बात सामने आई है।
ज्ञात हो कि एन टी पी सी से राखड़ लेकर जब ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी निकलती है तो उनका वजन एनटीपीसी में कांटा घर नहीं होने की वजह से नहीं हो पाता जिसका फायदा उठाकर मदनपुर टोल नाका स्थित कांटा घर में वजन कराया जाता है, जिसके बाद वजन कम-ज्यादा बताकर 1000 रुपये की राशि प्रति गाड़ियों से वसूल की जाती है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए सोनकर फ्लाई ऐश के संचालक दीपक सोनकर बताया कि उनके ईट भट्टे के लिए राखड़ एन टी पी सी से आता है जहां कांटा घर नहीं है जिसका फायदा उठाकर टोल नाका का मैनेजर अभिषेक प्रति गाड़ी 1000 रुपए की मांग करता है। श्री सोनकर ने यह भी कहा कि एन टी पी सी में अगर कांटाघर स्थापित होता तो ऐसी समस्या नहीं होती या फिर टोल नाका के पास प्रशासनिक अधिकारी वाहनों को चेक करें या लोड राखड़ के वजन करें, और ओवरलोड मिलने पर जुर्माना लगाए जिससे सरकार का राजस्व बढ़े , ना कि अवैध वसूली कर अपनी झोली भरने वालों और टोल नाका मैनेजर अभिषेक की। इन्हीं अवैध वसूली और एन टी पी सी में काटा घर नहीं स्थापित नहीं होने की वजह से आज कल अधिकतर वाहन एन टी पी सी से चलने की बजाय सीपत से राखड़ लोड कर धरसीवा और राजिम की ओर चल रहे हैं।
0 टोल कर्मियों पर नशे में अभद्र व्यवहार का आरोप
दीपक सोनकर ने यह भी आरोप लगाया कि मदनपुर (रजकम्मा) टोल नाका में कुछ टोल कर्मी रात के समय शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं और वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध किया कि समय-समय पर टोल कर्मियों की जांच की जानी चाहिए कि कोई नशे में तो ड्यूटी नहीं कर रहा है, ताकि कोई भी टोल कर्मी शराब या अन्य नशे में कार्य ना कर पाए और वाहन चालक उनके अभद्र व्यवहार से बच सकें