CHHATTISGARHBilaspurKORBASATY SANWAD

देव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को

0 पूर्णिमा की संध्या सर्वमंगला घाट में हिन्दू क्रांति सेना का भव्य आयोजन

कोरबा। देव-दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर को हिन्दू क्रांति सेना के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सर्वमंगला घाट में संध्या 5 बजे हसदेव की महाआरती 2024 का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के विविध धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।

हिन्दू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पंजीकृत हिन्दू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि ऊर्जानगरी कोरबा में 15 नवंबर को आयोजित हसदेव की भव्य आरती के साथ-साथ देव-दीपावली के आयोजन में 11 हजार दीपों का प्रज्वलन और 2100 दीपदान के साथ-साथ दुग्ध से जलाभिषेक व 51 मीटर की चुनरी भेंट की जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ व बनारस के ब्राम्हणों द्वारा हसदेव की महाआरती कर हसदेव को संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा। आयोजन में भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ लेजर लाईट और साउंड शो के अलावा भजन संध्या और पुष्प वर्षा और फायर बॉल शो सहित ब्राम्हणों द्वारा शंखनाद व भव्य झांकी का विशेष आयोजन किया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि सर्वमंगला मंदिर के निकट बने सर्वमंगला घाट में होने वाले इस आयोजन के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त कर ली गई है। हिन्दू क्रांति सेना के स्वयं सेवक पूरी जिम्मेदारी से आयोजन को सफल बनाने जुटे हुए हैं। हसदेव महाआरती के आयोजन में जुटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर की साफ-सफाई के अलावा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व महाआरती में विशेषकर महिलाओं की उपस्थिति को ध्यान में रखकर महिला स्वयं सेवकों की तैनाती की गई है। आयोजन की सफलता के लिए सभी नगरजनों से सहयोग के साथ-साथ धार्मिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button