CHHATTISGARHBilaspurJanjgir-ChampaJashpurKankerKondagaonKORBAMahasamundMohla-Manpur-ChowkiMungeliNATIONALRaigarhRaipurSaktiSukmaSurajpurSurguja

KORBA:लेन्टाना उन्मूलन कमाओ-खाओ योजना बनी,वन विभाग में बंदरबांट

0 कैम्पा और DMF के लाखों रुपए बिना लेन्टाना उखाड़े डकार गए रेंजर-डिप्टी रेंजर व अन्य
कोरबा। कोरबा जिले में वन विभाग के अधिकारी योजनाओं के नाम पर बंदरबांट करते हुए विभिन्न मदों से जारी होने वाली राशि में सरकार को चूना लगा रहे हैं। गड़बड़ियां पहले भी उजागर हुई हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती आई है। कटघोरा वन मंडल में एक बार फिर लेन्टाना (जंगली पौधा) उन्मूलन के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि लेन्टाना उन्मूलन कमाओ-खाओ योजना बनाकर रह गई है। आखिर जंगल में कितना लेन्टाना कहाँ-कहाँ उखाड़ा गया, यह देखने कौन जाता है, कागजों में लेन्टाना उखाड़ने के बाद उसका भौतिक सत्यापन भी हो जाता है और राशि भी निकल जाती है लेकिन लेन्टाना वहीं का वहीं रह जाता है।

0 रिश्तेदार व परिचितों खाते में भी भेजी राशि..!
वन मंडल कटघोरा के केंदई/ऐतमानगर में APO वर्ष 2023-24 में कैम्पा मद अन्तर्गत लेंटाना उन्मूलन के कार्य का द्वितीय वर्ष रख रखाव कार्य की जांच करने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ राज्य प्राधिकरण कैम्पा अन्तर्गत लेन्टाना उन्मूलन कार्य का द्वितीय वर्ष/तृतीय वर्ष रखरखाव हेतु वर्ष 2023- 2024 द्वारा बजट आबंटन किया गया है। कार्य मात्र 5 से 10 प्रतिशत कराकर शेष राशि रेंजर, वन रक्षक, परिक्षेत्र सहायक द्वारा मिलकर बंदरबांट कर लिया गया है। अपने रिश्तेदार व अपने खास परिचित के खाता में राशि जमा कराई गई है। मजदूरी के नाम पर बोगस मजदूरों के खातों में राशि भेजकर बंदरबाट किया गया है।

0 छिंद घास वाले कक्ष में भी बताया लेंटाना
सूत्र ने बताया कि कुल 38 कम्पार्टमेंट में काम स्वीकृत किया गया। पसान रेंज के 9, केंदई रेंज के 20, चैतमा रेंज के 2 और ऐतमानगर रेंज के 7 कंपार्टमेंट (कक्ष) में लेंटाना उन्मूलन का कार्य कराया गया जबकि इनमें से करीब 10 ऐसे कम्पार्टमेंट हैं जहाँ लेंटाना है ही नहीं बल्कि रिकार्ड में भी छिंद घास दर्ज है, वहां भी लेंटाना के नाम से पैसा गबन कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button