संवेदनशील खाकी: लावारिश वृद्ध की अंतिम यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया
कोरबा। अपराधियों व कानून तोड़ने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाने वाले वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के दिल में इंसानियत भी धड़कती है। समय-समय पर यह इंसानियत कर्तव्य के साथ दिखती भी है। कोरबा पुलिस मानवीय संवेदनाओं से परे नहीं बल्कि संवेदनशीलता के साथ काम कर नजीर पेश करती आई है,जो आज एक बार फिर पेशतर हुई।
कोरबा जिले के सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग में बीते दिवस एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था। सर्वमंगला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु आसपास के इलाकों सहित अलग-अलग जिलों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष माध्यमों से प्रयास किए जा रहा था परंतु मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
8 नवम्बर को मिले अज्ञात 60 से 65 वर्षीय व्यक्ति के शव को एसईसीएल के कुसमुंडा स्थित विभागीय अस्पताल की मर्च्युरी में वारिसों की पतासाजी हेतु रखा गया था। इधर परिजन का पता नहीं चला वहीं डॉक्टर द्वारा मृत देह खराब होते जाने की जानकारी दी गई।
चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया व उनके निर्देश तथा मार्गदर्शन में आज वैधानिक कार्रवाई कर शव को मर्च्युरी से लेकर चौकी लाया गया। एएसआई विभव तिवारी व पूरे चौकी स्टाफ ने अज्ञात वृद्ध को उसके परिजन की तरह बनकर अंतिम क्रियाकर्म किया। चौकी परिसर में वृध्द की अर्थी सजाई गई और प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने कांधा देकर अंतिम यात्रा निकाली और स्थानीय मुक्तिधाम में विधिवत कफन-दफन कर अंतिम संस्कार किया।
कोरबा पुलिस व चौकी प्रभारी के इस संवेदनशील कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं। विभव तिवारी ने कहा कि- उम्र के अंतिम पड़ाव पर दर-दर भटकते वृद्ध की मौत के बाद भी उसका कोई अपना साथ न रहा। दिवंगत का अंतिम संस्कार मानवता के नाते किया गया,ईश्वर मृतात्मा को सद्गति प्रदान करें।