CHHATTISGARHBilaspurDhamtariDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKondagaonKORBAMahasamundMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSukmaSurajpurSurguja

KORBA:जिले में लगी रोक, जमीन खरीदी-बटांकन पर रोक से ये गांव हुए प्रभावित

कोरबा। कोरबा कलेक्टर ने जिले के 25 गांवों की जमीन का बटांकन और खरीदी पर रोक लगा दिए हैं। इस अदेश ने जमीन दलालों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है जो ज्यादा मुआवजा के लालच में जमीन को टुकड़ों में बंटवाकर सरकार को लाखों-करोड़ों की चपत लगाकर मोटी कमीशन खोरी करने की मंशा पाल रखे हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. -149 बी के चांपा-कोरबा-छुरी- कटघोरा (पैकेज-2) किमी 38.200 से कि मी.80.295 में फोरलेन सड़क निमार्ण कार्य हेतु भू-अर्जन हेतु तहसील कोरबा,दर्री, कटघोरा एवं पोडी-उपरोड़ा जिला कोरबा में प्रभावित निजी भूमि के व्यपवर्तन एवं बटांकन किये जाने पर रोक लगाने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के परियोजना निदेशक ने क्टर अजीत वसंत ने पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में 25 गाँव की जमीन प्रभावित होगी। इसे ध्यान में रखते हुए जमीनों की बिक्री और खरीदी पर रोक लगाई गई है ताकि फर्जी मुआवजा प्रकरण पर रोक लग सके। बहरहाल कलेक्टर के आदेश के बाद जमीन दलालों के मंसूबो पर पानी फिरता दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button