CHHATTISGARHBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaipurSaktiSurajpurSurguja

KORBA:RES में तथ्य छिपाकर ठेका हासिल किए, हुई शिकायत

0 इरिगेशन में भी उजागर हो चुकी है ऐसी गड़बड़ी
कोरबा। कोरबा जिले में अब कई ठेकेदार (वर्क इन हैण्ड) तथ्य छुपा कर ठेका हासिल कर रहे हैं। उनके काम दूसरे विभागों में भी चल रहे हैं, लेकिन नया ठेका हासिल करने के लिए उन कार्यों (वर्क इन हैण्ड) को छुपाया जाने लगा है। इस तरह का एक मामला कटघोरा की ठेका फॉर्म ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स का सामने आया जिसमें उसके द्वारा पीएचई में किये जा रहे जल जीवन मिशन के कार्य को छुपा कर हसदेव् बांगो परियोजना में पंतोरा नहर उप संभाग दायीं तट नहर लाइनिंग का लगभग 4 करोड़ का टेंडर हासिल कर लिया गया। इसकी शिकायत के बाद जाँच शुरू हो गई है।
ठीक इसी तर्ज पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग,कोरबा (RES) के द्वारा जारी किए गए 18 कार्यों के लिए भी ठेकेदारों ने (वर्क इन हैण्ड) तथ्य छिपाए हैं। RES के द्वारा 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवासीय भवन निर्माण, धान संग्रहण गोदाम, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष व नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण के कुल 18 कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया है। इनमें सभी कार्य 50 लाख के अंदर के ही हैं लगभग 9 से 10 करोड़ के इन कार्यों के लिए जिन्होंने टेंडर में भाग लिया,आरोप है कि उनमें से कई ठेकेदारों ने (वर्क इन हैण्ड) के तथ्यों को छिपाया है, जो उन्हें टेंडर फॉर्म में भरना ही होता है। इस आशय की शिकायत करते हुए अन्य ठेकेदारों ने मांग की है कि जारी किए गए टेंडर की विधिवत जांच कराई जाए और टेंडर को निरस्त करते हुए प्रक्रिया फिर से शुरू होनी चाहिए। यह भी है कि टेंडर जारी करने में नियमों का पालन नहीं किया गया बल्कि चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए भीतर ही भीतर टेंडर खोल दिए गए हैं। दूसरे ठेकेदार इसमें भाग नहीं ले पाए हैं।
बताते चलें कि इससे पहले भी कटघोरा में कृषि उपज मंडी के कार्यों को लेकर आरोप लगे हैं जिसमें टेंडर में मनमानी की गई है। इसकी शिकायत के बाद मामला ठंड पड़ गया है।

Related Articles

Back to top button