BREAK: MD संजीव कटियार को सेवा वृद्धि मिली,ऊर्जा विभाग ने जारी किया आदेश
0 30 नवम्बर को खत्म हो रहा कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया गया
रायपुर। ऊर्जा विभाग ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध संचालक (मैनेजिंग डायरेक्टर) संजीव कुमार कटियार की सेवा अवधि में वृद्धि की है।
प्रबंध संचालक श्री कटियार के कार्यकाल में पूर्व में वृद्धि करते हुए दिनांक 30.11.2023 के पश्चात् दिनांक 01.12.2024 तक अस्थाई रूप से 01 वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यन्त, जो भी पहले हो, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में संचालक एवं प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया था जिसकी अवधि दिनांक 30.11.2024 को समाप्त हो रही है।
इससे पूर्व राज्य शासन के ऊर्जा विभाग मंत्रालय के द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के मेमोरेण्डम आफ एसोसिएशन एण्ड आर्टिकल आफ एसोसिएशन के अंतर्नियम की कंडिका-77 सहपठित कंडिका-78 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए संजीव कुमार कटियार के कार्यकाल में वृद्धि करते हुए दिनांक 30.11.2024 के पश्चात् दिनांक 31.03.2025 तक अथवा आगामी आदेश पर्यन्त, जो भी पहले हो, उक्त कंपनी में संचालक एवं प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।
बता दें कि श्री कटियार पूर्व में कोरबा पश्चिम में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पदस्थ थे जिन्हें एनके बिजौरा का कार्यकाल पूरा होने पर एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रबंध निदेशक श्री कटियार ने बीई मेकेनिकल की शिक्षा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से प्राप्त की। 17 फरवरी 1983 को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की। इसके उपरांत हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के संचालन में अपनी सेवाएं देते हुए 210 मेगावॉट की प्रथम यूनिट के सिंक्रोनाईजेशन में आपने महती भूमिका का निवर्हन किया।