CHHATTISGARHBastarBijapurDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSurajpurSurguja

BREAK:हादसे में 5 युवकों की मौत,कार की ट्रक से भिड़ंत में उड़े परखच्चे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच टक्कर में 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम गुमगा के पास हुआ। हादसे में 4 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक युवक ने मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस हादसे में मारे गए सभी युवक रायपुर के चंगोराभाठा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी युवक जगदलपुर जाने के नाम पर घर से निकले थे लेकिन जगदलपुर न जाकर वे मैनपाट के लिए निकल गए।

आज रविवार तड़के उनकी कार उदयपुर के गुमगा से गुजरते वक्त तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सुबह घना कोहरा होने से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से दोनों गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हुई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार को काटा, जिसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला जा सका। घायल युवक को सीएचसी उदयपुर ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों के नाम राहुल, संजीव और दिनेश साहू हैं, दो युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी युवकों की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button