कोरबा-पाली। सारथी सहीस समाज की जिलास्तरीय बैठक पाली ब्लॉक के मंगल भवन में दिनांक 8/12/2024 को आयोजित हुई । जहाँ उपस्थित समाज प्रमुखों सदस्यों ने पाली ब्लॉक की नयी कार्यकारणी बनाने प्रस्ताव लाया जिसमें सर्वसहमति से श्री राजेश डोंगरे को पाली ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा उपाध्यक्ष राकेश डोंगरे, सचिव ऊदल सागर, कोषाध्यक्ष गंगा सागर व् उप सचिव पप्पू डोंगरे मनोनीत हुए । इस बैठक और मिलन के अवसर पर जिलाध्यक्ष लखनलाल सहिस, उपाध्यक्ष गुलाब नागे, संरक्षक माखन डोंगरे सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे । राजेश डोंगरे के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीयो के चयन होने पर समाज में हर्ष व्याप्त रहा ।