CHHATTISGARHBilaspurKORBA

श्वेता नर्सिंग होम में 12 दिसम्बर को डॉ. आकाश गर्ग की OPD

कोरबा। 12 दिसम्बर 2024, गुरुवार को श्वेता नर्सिंग होम, पावर हाउस रोड, कोरबा में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ द्वारा ओपीडी की सुविधा दी जाएगी।
अपोलो अस्पताल के डॉ. आकाश गर्ग एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी. (मेडिसिन) डीएनबी (गेस्ट्रो) पेट आंत एवं लिवर विशेषज्ञ कोरबा में 12 दिसम्बर को दोपहर 01 से 03 बजे तक उपस्थित रहेंगे। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क किया जा सकता है। आने वाले मरीजों को अपनी पुरानी रिपोर्ट अवश्य लाना होगा। श्वेता नर्सिंग होम के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां नगर व जिलावासियों की सुविधा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सेवा समय-समय पर निरन्तर उपलब्ध कराई जा रही है,इसका संबंधित लोग लाभ अवश्य उठाएं।
0 पेट एवं लिवर से संबंधित रोग के लक्षण :- पीलिया, पेट में पानी भरना, उल्टी एवं दस्त, कब्ज की समस्या, बार-बार दस्त लगना, पेट में लम्बे समय से दर्द, खट्टी डकार आना, बदहजमी, खाना निगलने में दिक्कत होना, आंत में रूकावट, पैंक्रियास में सूजन, फैटी लिवर, अधिक पतलापन व मोटापा, पेट का कैंसर पेट साफ न होना।

Related Articles

Back to top button