CHHATTISGARHBilaspurKORBARaipur

कल CM आ रहे:बोतल-कैंन, टिफिन,थैला प्रतिबंधित किया, देखें एडवाइजरी

0 पार्किंग और डायवर्सन प्वाइंट भी निर्धारित

कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय के 12 दिसम्बर को आगमन पर कोरबा पुलिस ने एडवाइज़री के साथ ही प्रतिबंधित सामग्रियों की सूची जारी की है।
मुख्यमंत्री को ‘Z+’ (Z Plus) श्रेणी का सुरक्षा मिली है। पुलिस विभाग की ओर से एडवाइज़री एवं प्रतिबंधित सामग्री की सूची जारी कर लोगों से निवेदन किया गया है कि कार्यक्रम में शामिल होना है तो ये सामान अपने साथ ना लाएं….
🚫प्रतिबंधित वस्तुएं🚫

1) पर्सनल सामान- लाईटर, बाईनॉक्युलर, फ्लास्क , छाता, कैमरा / हैंडीकैम, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला

2)हथियार- हथौड़ा, ड्रील, आरी, पेचकस

3) धारदार वस्तुएं- चाकू/छूरी, ब्लेड / रेजर, कैंची, पिन, आलपिन, नेलकटर आदि

4) बंदूक एवं फायर आर्म्स, एम्युनिशन फायर आर्म्स, खिलौना बंदूकें, नकली बंदूकें आदि

5) विस्फोटक पदार्थ- फटाखे, बारूद, अन्य विस्फोटक पदार्थ

6) ज्वलनशील पदार्थ- पेट्रोल/डीजल/ केरोसीन, माचिस, लाईटर, लेजर, अल्कोहलिक पदार्थ, एरोसोल / जेल / पेस्ट आदि

7) खाद्य पदार्थ- पानी की बोतल, कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी
बोतल बंद पेय पदार्थ, खाने-पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि ।

0 जारी किया रूट मैप और पार्किंग प्लान
मुख्यमंत्री के आगमन पर कोरबा पुलिस ने यातायात रूट मैप और पार्किंग व्यवस्था प्लान जारी किया है।
पार्किंग व्यवस्था
1.इंदिरा स्टेडियम

  1. पंप हाउस
    3 .बुधवारी बाजार पार्किंग
    स्थल फुट ब्रिज के पास
  2. ओपन थियेटर घण्टाघर
  3. सीएसईबी क्लब

0डायर्वसन प्वांईट

  1. सीएसईबी चौक
  2. गुरु घासी दास चौक
  3. ⁠महाराणा प्रताप चौक बुधवारी
  4. ⁠भवानी मंदिर के सामने
  5. ⁠सुभाष चौक
  6. ⁠आई टी आई चौक

Related Articles

Back to top button